रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत /बड़ौत/ जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने तहसील समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी के अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 37 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से आठ का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।सादर तहसील में समाधान दिवस में 25 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें पांच का मौके पर निस्तारण किया गया।
खेकड़ा तहसील में 7 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर एक शिकायत का निस्तारण किया गया।
सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से कैंप लगाया जाता है जिसमें पेंशन, दिव्यांग ,राशन कार्ड आयुष्मान,आवास आदि संबंधित विभाग को स्टाल लगाए जाते हैं और संबंधित लाभार्थी का प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाता है जिसमें तहसील दिवस के उपरांत डीएम ने दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण समय अंतर्गत करें ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल, जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे एसडीएम मनीष कुमार यादव सहित संबंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।