ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
शिकोहाबाद/फ़िरोज़ाबाद/
प्रयागराज मंडल के नए डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने फिरोजाबाद और शिकोहाबाद रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई।
डीआरएम ने फिरोजाबाद स्टेशन पर सभी प्लेटफॉर्म का दौरा किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की। अधिकारियों और ठेकेदारों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीआरएम ने बताया कि महाकुंभ के कारण निर्माण कार्य में देरी हुई थी। अब मई माह तक मुख्य भवन का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान नीम खेरिया गांव के लोगों ने फुट ओवरब्रिज की मांग रखी। टिकट घर में पंखा न चलने पर डीआरएम ने नाराजगी व्यक्त की।डीआरएम ने स्पष्ट किया कि रेलवे का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण कार्य समय पर पूरा करना है। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।