रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के खड़कड़ी गांव में 06 अप्रैल को दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी उपद्रवियों ने फायरिंग कर दी और ईंट-पत्थर बरसाए। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से कुछ दूरी पर स्थित बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गांव निवासी सलीम, फारूक उर्फ टीनू, जूनैद उर्फ कन्नू, आरिफ, हाफिज़ सुहैल, शाकिब, इमरान व करीब 20-25 अज्ञात लोग आपस में किसी पुरानी रंजिश को लेकर भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग हथियारों सें लैस होकर एक-दूसरे पर टूट पड़े
घटना की सूचना मिलते ही बड़ौत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावरों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और पथराव भी किया। बडौत कोतवाली पर बीएनएस की विभिन्न धारों में मुकदमा दर्ज किया गया पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर थाना पुलिस उप निरिक्षक सुरेश कुमार आमित नागर विरेन्द्र सिंह ने सुहैल पुत्र इरफान निवासी ग्राम खडखडी को बावली गाँव में बंद पडे ईट भटटे से एक लाईसेंसी राइफल सहित किया गिरफ्तार।