बदहाल व्यवस्थाओं को देख जिलाधिकारी ने चीफ फार्मासिस्ट को निलंबित करने के दिए आदेश।

schedule
2025-04-22 | 19:11h
update
2025-04-22 | 19:14h
person
eid eid
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । जिलाधिकारी रमेश रंजन व मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने मंगलवार को जनपद की विभिन्न जनहितकारी कार्यों का निरीक्षण किया। उसायनी में 27 करोड़ की लागत से निर्मित, विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का निरीक्षण किया। कुल 568 आवास निर्मित किए गए हैं। पानी, बिजली, जैसी मूलभूत सुविधाऐं , निर्मित बाथरूम में साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं मिली।
जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए विकास प्राधिकरण के ए.ई. को चार्जशीट देने की बात कही,निर्मित भवनों को जल्द ही संपूर्ण व्यवस्था कराकर लाभाार्थियों को सौंपें, नारखी स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम बदन राम भी मौजूद रहे।स्वास्थ केंद्र पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं मिल, बिजली, पानी, जैसी मूलभूत सुविधाएं धूल खा रही हैं। मौके पर संविदा कर्मी ही मिलें, कोई मरीज भी नहीं मिला। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राम बदन राम को निर्देशित किया कि, यहां की बदतर व्यवस्थाओं को देखते हुए चीफ फार्मासिस्ट को तत्काल निलंबित करें। यहां पर मरीजों की उपलब्धता न होने के कारण उपलब्ध दवाओं का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। जिससे, दवाईंयां खराब या एक्सपायरी होती जा रही हैं। सी0एच0ओ0 को यहां पर बैठाऐं, साथ ही साथ जनपद में जितनी भी न्यू पी0एच0सी0 बनी है, उनके संचालन की क्या स्थिति है, इसका निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने ब्लॉक नारखी का निरीक्षण कर यहां पर विकास कार्यों की समीक्षा की, जिलाधिकारी ने सचिव पुष्पेंद्र, मानवेंद्र सिंह, कपिल गौतम से शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं कन्या सुमंगला योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना इत्यादि के संबंध में जानकारी चाहीं, परंतु कोई भी सचिव इसका समुचित उत्तर नहीं दे सके। जिलाधिकारी ने कहा , यह स्थिति बेहद खराब है। अगर आप सबको ही योजनाओं की जानकारी नहीं होगी। तो, आप सब इन योजनाओं के बारे में लोगों को कैसे बताएंगे।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि, सभी सचिवों को शासन की योजनाओं की जानकारी के लिए एक कार्यशाला का आयोजन करें। हर गांव में लाइब्रेरी अवश्य बनी हो, सभी सचिव इस बात को सुनिश्चित कर लें, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी, सभी सचिव योजनाओं की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि इन योजनाओं से आमजन को अवगत करा सके, कार्यों की जानकारी न होने पर ए0पी0ओ0 मनरेगा को भी चार्जशीट देने की बात कहीं जिलाधिकारी ने सख्त शब्दों में चेतावनी दी, कि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में कोई भी पात्र लाभार्थी न छूटे अन्यथा निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।
अंत में जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी वार्ता की। साथ ही उन्होंने, जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया, कि ज्यादा से ज्यादा लखपति दीदीयां बनाएं, सभी सचिवों को कडे़ शब्दों में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, जो भी पंचायत भवन बने हैं, वहां पर लोगों को योजनाओं के संबंध में जानकारी दें। क्योंकि, गांव के समग्र विकास में पंचायत भवन महती भूमिका निभा सकते हैं। इसीलिए, गांव के लोगों की पंचायत भवन में बैठक करायें और योजनाओं की जानकारी दें।

Advertisement

इस दौरान परियोजना निदेशक सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

Post Views: 12
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
22.04.2025 - 19:57:44
Privacy-Data & cookie usage: