जिला एवं शहर कांग्रेस की सयुक्त बैठक जिला कार्यालय मोड़ा पर हुई

schedule
2025-04-22 | 19:18h
update
2025-04-22 | 19:20h
person
eid eid
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद/ संघर्ष सील सक्रिय कार्यकर्ताओ को तवज्जो मिलेगी जिला एवं शहर कांग्रेस की सयुक्त बैठक जिला कार्यालय मोड़ा पर जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव एवं महानगर अध्यक्ष सफात खान राजू के संयुक्त नेतृत्व मे हुई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा संगठन मे जुझारू संघर्ष शील और संगठन मे समय देने वाले कार्यकर्ताओ को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएगी अब संगठन मे विभिन्न पदों के लिए भी ऐसे कार्यकर्ताओ को स्थान दिया जायेगा हमारे कार्यकर्ता संगठन की मीटिंगो मे अवस्य भाग ले हम आगामी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनावों मे बूथ स्तर सेऔर वार्ड स्तर पर सक्रियता से काम काम करने और जनसमस्याओ के लिए संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओ को उचित स्थान देंगे हमें हर ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक तहसील और जनपद तक सक्रिय रहते हुए कार्य करना है इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सफात खान राजू ने कहा हमारे हर वार्ड मे सक्रिय कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दी जाएगी हमें जनता की समस्याओ के लिए संघर्ष करते रहना है अब वही नेता कहलायेगा जो अपने बूथ को मजबूत करेगा l
संचालन अजय कुमार शर्मा ने किया,हाजी सईद पटेल,बाबूराम निसंक, सतीश चंद्र अग्रवाल, आदेश यादव,नुरुल हुदा, लाला राइन ,गाँधी राजवीर यादव ,प्रकाश निधि गर्ग, हाजी नसीर अहमद, गुलाब सिंह चौहान, जाहिर खाकसार, जीतेन्द्र तिवारी, अनिल यादव ,चाँद कुरैशी, गुलाम जिलानी ,अमन द्विवेदी,वकार अहमद, शैलेंद्र शुक्ला सरपंच, वकार खालिद, अजय यादव, फहीम कुरैशी, पी के पारासर, वैभव चतुर्वेदी, प्रदीप शर्मा, दाताराम यादव, लक्ष्मी प्रकाश वार्ष्णेय, संजय यादव, सुरेंद्र सिंह कुशवाह, राजेश दिवाकर, प्रतिक् चतुर्वेदी ,अमित उपाध्याय,लियाक़त अली,मुजीब अंसारी, खजाची दिवाकर, नवेद आलम, हैदर अली, रणवीर सिंह बघेल, डा सर्वेश कुमार,केशवदेव,धर्मेंद्र यादव, ओमप्रकाश शांखवार, मानसिंह दिवाकर,जयपाल सिंह यादव, रामप्रवेश यादव,संदीप शर्मा,अलवर सिंघ, रामदास,मोहमद इस्लाम,अरबाज खान, फहीम कुरैशी,र्आदि सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे l

Advertisement

Post Views: 11
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
23.04.2025 - 01:19:47
Privacy-Data & cookie usage: