उत्तर प्रदेश विधान सभा की मा0 प्राक्कलन समिति वर्ष (2024-25) की प्रथम उप समिति के मा0 सभापति अमित अग्रवाल जी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई संपन्न

schedule
2025-04-22 | 19:31h
update
2025-04-22 | 19:33h
person
eid eid
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा 22 अप्रैल 2025/ उ०प्र० विधानसभा की प्राक्कलन समिति वर्ष (2024-25) की प्रथम उप समिति का प्रथम अध्ययन भ्रमण दल की समीक्षा बैठक मा.सभापति अमित अग्रवाल जी की अध्यक्षता तथा मा. सदस्य रवेन्द्र पाल सिंह जी एवं इ. बृजेश कठेरिया जी की गरिमामई उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में सर्व प्रथम मा. समिति के सभापति व सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मा. सभापति महोदय ने उपस्थिति सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। मा. सभापति जी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से कार्यों की जानकारी ली, जिसपर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस, नए वाहनों का पंजीकरण, फिटनेस, परमिट, प्रवर्तन आदि कार्य किए जाते है। मा.सभापति जी ने निर्देश दिए कि डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाए, प्रवर्तन के कार्यों में तेजी लाए, लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की अधिकाधिक जानकारी दे तथा नियमों का अनुपालन न करने वालों पर कार्यवाही करे। उन्होंने बिना हेलमेट, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट, नशे में गाड़ी चलाने आदि पर प्रभावी रूप से चालान करने के निर्देश दिए। एआरटीओ को निर्देश दिए कि अवैध / 15 साल से पुरानी गाड़ियों को कटवाने के कार्यों में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
मा. सभापति जी ने ए0आर0एम0 रोडवेज से डग्गामार वाहनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी ली, जिसपर ए0आर0एम0 रोडवेज ने अवगत कराया कि उनके द्वारा 7 पत्र एआरटीओ को भेजे गए है, साथ ही संयुक्त रूप से उनके साथ चेकिंग भी की जाती है। उन्होंने अवगत कराया कि 2024 में 178 चालान तथा 158 गाड़ियों को बंद किया गया है। मा. सभापति जी ने ए0आर0एम0 रोडवेज को निर्देश दिए कि विभाग की आमदनी बढ़ाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जयसिंह पुरा बस अड्डा से दोनों तरफ का संचालन शीघ्र चालू कराया जाए। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा स्वयं दुग्ध विकास विभाग / मंत्रालय से प्रयाग दूध डेली से समन्वय स्थापित करते हुए बस अड्डा की समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
मा. सभापति जी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि ओपीडी बढ़ाए। मरीजों के परिजनों के बैठने, पेयजल आदि हेतु अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी पर जोर देने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल एवं महिला जिला अस्पताल को सुविधाओं से लैश रखे, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े। विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि लाइन लॉस को कम करे। गले/ जर्जर एवं झुके विद्युत पोलो को हटाए, अव्यवस्थित तारों को व्यवस्थित करे, विजिलेंस की टीमों को सतर्क करते हुए बिजली चोरी पर प्रभावी कार्यवाही करें तथा जहां पर बिजली चोरी की ज्यादा समस्या हो वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए।
मा. सभापति जी ने निर्देश दिए कि विद्युत विभाग के सभी ए0डी0ओ, जे0ई0 एवं ए0ई0 अपने क्षेत्रों में भ्रमण करे और पार्षदों व प्रधानों के माध्यम से जन जन तक पहुंचकर अपने क्षेत्रों की समस्याओं का निदान सुनिश्चित करे। मा. सभापति जी ने रीवैंप योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता के विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी का के0वाई0सी0 सुनिश्चित करे। जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 820 उचित दर दुकानें है तथा जनपद में पात्र गृहस्थी योजना के कुल 424163 कार्ड है, जिसमें अंत्योदय योजना के कुल 41436 कार्ड है।
गेहूं खरीद के संबंध में मा. सभापति जी ने निर्देश दिए कि अधिकाधिक गेहूं क्रय किया जाए तथा समय से किसानों का पेमेंट किया जाए। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वित्तीय प्रगति को भौतिक प्रगति से को-रिलेट करके सूचना को प्रस्तुत किया जाए। कार्यों में तेजी लाए तथा गुणवत्ता की चेकिंग करे। मा. सभापति जी ने लोक निर्माण विभाग के कई कार्यों में अधिक समय से लंबित होने पर नाराजगी जाहिर की, जिसपर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया कि जनपद में कई परियोजनाएं पेड़ो के काटने की अनुमति प्राप्त न होने पर लंबित है।
जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा किए गए कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराए। मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त तथा मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव को निर्देश दिए कि अपने अपने विभागों की जमीनों का ऑडिट करे और जनपद में सभी जमीनों को कब्जा मुक्त कराए।
मा. सभापति जी ने प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा मुख्य मंत्री आवास योजना की जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि सड़क किनारे, झुग्गी, पन्नी, नाले व नदी के किनारे आदि स्थानों पर रहने वाले निराश्रित गरीब जिनपर मकान नहीं है, उनका सर्वे कराया जाए तथा उन्हें भी आवासों से लाभान्वित करने की कार्य योजना बनाई जाए। जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अधिकाधिक लोगों को लाभन्वित करे। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में प्रगति लाए। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंचाई विभाग की भूमि पर कब्जा धारकों को नोटिस जारी करे, चालान कराए तथा कब्जा मुक्त कराए। कब्जा मुक्त जमीनों पर वृक्षारोपण कराए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि कूड़ा प्रबंधन के कार्यों को प्रभावी रूप देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखे।
बैठक में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण सचिव अरविंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र, जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Post Views: 10
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
22.04.2025 - 19:45:40
Privacy-Data & cookie usage: