रिपोर्ट विरेंद्र तोमर
बागपत / जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरूरपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र की साफ-सफाई, दवा वितरण, डॉक्टरों की उपस्थिति, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं तथा अन्य व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए तथा स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं जनोपयोगी बनाने के निर्देश दिए। मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में फीडबैक भी लिया, उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।
डीएम ने अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया, परंतु कुछ कमियों की ओर संकेत करते हुए सुधार के निर्देश दिए। चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को समय से उपस्थित रहकर मरीजों को समुचित इलाज और परामर्श देने की हिदायत दी।