डीएम ने मासिक बैठक का आयोजन किया।

schedule
2025-04-22 | 19:41h
update
2025-04-22 | 19:43h
person
eid eid
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
उधमसिंह नगर: जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को सभागार में मासिक स्टाफ बैठक लेते हुए लम्बित वादों को त्वरित निस्तारण करने व शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए न्यायालयों में अभियोजन पक्ष द्वारा पैरवी प्रभावी तरीके से रखने के निर्देश दिये ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके। उन्होने कहा कि मजिस्टेªट जांच में किसी भी कारण से विलम्ब न हो, जांच में सम्बन्धित विभाग जांच रिपोर्ट शीघ्रता से दे। उन्होने सड़क दुर्घटनाओं को प्रभावी तरीके से रोकने के निर्देश एआरटीओ, पुलिस, उप जिलाधिकारियों को दिये। उन्होने जनपद में अवैध खनन व भण्डरण पर पूर्ण रोक लगाने के निर्देश उप जिलाधिकारियों व खनन अधिकारी को दिये साथ ही नियमित छापेमारी संयुक्त रूप के करने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने गत वित्तीय वर्ष की राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए चालू वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए अभी से राजस्व वसूली कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होने बड़े राजस्व बकायेदारों से सूची मुख्यलय के साथ ही प्रत्येक तहसीलो में लगाने के निर्देश दिये साथ ही सूची व्हॉटसअप ग्रुपों में साझा करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने आबकारी अधिकारी को जिन मदिरा की दुकानो की नीलामी नही हुई है तुरन्त कराने के निर्देश दिये साथ ही कच्ची शराब व अवैध मदिरा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने हेतु नियमित छापेमारी करने के निर्देश भी दिये। उन्होने सीएम हैल्पलाईन, सीएम जन समर्पण पोर्टल,मजिस्ट्रीयल जांच, आयोग के सन्दर्भो, रिट याचिका सन्दर्भो, आडित आपत्तियों, पेंशन प्रकरणों आदि की आख्या रिपोर्टिंग को समय सीमा के भीतर भेजने के निर्देश दिये। उन्होने सीएम हैल्प लाईन व जन समर्पण पोर्टल में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये समय से निस्तारण करने व शिकायतकर्ता से स्वयं वार्ता भी करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने चकबन्दी व बन्दोबस्ती कार्यो में गति लाने के निर्देश दिये व उप जिलाधिकारियो तथा पूर्ति अधिकारी को नियमानुसार ससमय राशन वितरण कराने के निर्देश दिये। उन्होने अभिहित अधिकारी को नियमित छापेमारी कर खाद्य पदार्थो के जांच सैम्पल लेते हुए लैब से जांच रिपोर्ट भी शीघ्रता से मंगवाने के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी बढ़ रही है इसलिए सभी निकाय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी व पेयजल महकमे के अधिकारी सुचारू पेयजल उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने कहा कि विद्युत आपूर्ति भी सुचारू रखी जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, एएसपी डॉ उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, सीएस चौहान, डॉ.अमृता शर्मा, रविन्द्र बिष्ट, रविन्द्र जुआठा, कौस्तुभ मिश्र, ओसी कलैक्ट्रेट गौरव पाण्डे, संयुक्त निदेशक अभियोजन पीएस जंगपांगी, डीजीसी बरीत सिंह, मनोज तिवारी, अभिहित अधिकारी डॉ0 प्रकाश फुलारा, एआरटीओ नवीन पंत, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, जिला आबकारी एनआर जोशी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर जोशी सहित तहसीलदार व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Post Views: 10
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
22.04.2025 - 20:41:56
Privacy-Data & cookie usage: