रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत /बडौत/ में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने क्रय केंद्रों पर वर्ष 2025-26 के अंतर्गत गेहूं खरीद की जा रही बड़ौत मंडी में स्थित गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया, भारतीय खाद्य निगम व खाद्यय रसद विभाग के दो केंद्र संचालित हैं जिलाधिकारी ने केंद्र पर स्थित समस्त उपकरणों को देखा और कहा की किसान को लंबी लाइन में ना लगे,घट तौली नहीं होनी चाहिए वाटमाफी यंत्र रखा होना चाहिए। केंद्र पर क्रय प्रक्रिया, किसानों को दी जा रही सुविधाओं तथा माप-तौल व्यवस्था का जायजा लिया। गेहूं क्रय कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ किया जाए। ।
क्रय केंद्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाई जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी
गेहूं खरीद एवं कृषकों के पंजीकरण में प्रगति लाने के लिए समीक्षा बैठक की गयी। कृषकों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425/-रू० प्रति कु० की दर से निर्धारित किया गया है तथा जनपद में 16 गेहूं खरीद केन्द्र खोले गये है। सरकारी क्रय केन्द्र पर गेहूँ विक्रय से पूर्व पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पजीकरण खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर स्वयं / जनसेवा केन्द्र अथवा गेहू खरीद केन्द्र पर जाकर निःशुल्क कर सकते है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बड़ौत मनीष कुमार यादव मंडी सचिव सहित आदि उपस्थित रहे।