भारतीय किसान यूनियन भानू ने कायमगंज की जनसमस्याओं को लेकर नगर अधिशासी अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

schedule
2025-04-25 | 12:40h
update
2025-04-25 | 12:42h
person
eid eid
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
भारतीय किसान यूनियन भानू ने कस्बा कायमगंज की जनसमस्याओं को लेकर नगर पालिका कायमगंज में अधिशासी अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिस ज्ञापन मे कहा गया की कस्बा कायमगंज में अतिक्रमण की भारी समस्या है गर्मी के मौसम में घंटों सड़क पर खड़ा रहना पड़ता है फुटपाथ पर पूरी तरह अतिक्रमण पुलग़ालिब से लेकर सीपी स्कूल तक है।
-कस्बा कायमगंज में कटखने बंदरों की अधिकता है।कस्बा वासियों की कई बार इन बंदरों की वजह से दुखद घटना भी हो चुकी है।कई बार बंदरों के दौड़ने से लोग छतों से गिरकर मर चुके हैं।बंदरों को तत्काल पकड़वाया जाए।
-पटवन गली में पानी की टंकी के पास रामनारायण स्कूल वाली गली में सुधा गंगवार के मकान के पीछे पानी टंकी के पास यूकेलिप्टस का पेड़ है।वृक्ष की शाखाएं मकान पर गिरती हैं व छत पेड़ की टहनियों पत्ती से अच्छादित है जिससे गंदगी फैल रही हैं।कई बार ज्ञात कराने और नगर पालिका अध्यक्ष के आदेश के बाद भी अभी तक पेड़ नहीं कटवाया गया।आंधी पानी का मौसम है पेड़ मकान पर टूटकर गिरता है तो मकान को भारी क्षति हो सकती है इसलिए तत्काल पेड़ को कटवाया जाए।
-जल निगम की लाइने करीब 60 साल पुरानी हो चुकी है। जिससे गंदा पानी पेयजल के लिए सप्लाई किया जा रहा है। वर्षों से पानी की टंकी की सफाई नहीं की गई।घरों की पानी की टंकी से सैंपल लिए जाएं और जल निगम के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।गंदे पानी पीने से लोगों का हाजमा खराब होकर बीमार पड़ रहे हैं तत्काल कार्रवाई की जाए।
-कस्बा कायमगंज में आवारा कुत्ते जानलेवा हो चुके हैं।जो कटखने हैं।इन्हें पकड़वाया जाए और कुत्ता पालकों पर कार्यवाही की जाए।जिन कुत्ता पालकों का नगर पालिका में पंजीकरण नहीं है‌।उनका पंजीयन कराया जाए कार्रवाई की जाए।
-कस्बा कायमगंज में नालियां गंदगी से पटी पड़ी हैं सफाई कर्मचारी नालियों की सफाई ठीक नहीं कर रहे हैं व नालियों में कीड़े पनप रहे हैं सफाई ठीक से कराई जाए।
-कस्बा कायमगंज में मोहल्ला जवाहरगंज में ब्रैकेट संख्या 2 का बल्ब महीनों से खराब है नगर पालिका को कई बार ज्ञात कराया जा चुका है।कार्यवाही ईओ नहीं करना चाहते हैं।अंधेरे के कारण कोई घटना यदि रात में होती है तो ईओ नगर पालिका जिम्मेदार होंगे।महेश एंड कंपनी के सामने लगे ब्रैकेट का बल्ब तत्काल लगवाया जाए। उन्होंने कहा उपरोक्त वर्णित मांगों को जनहित में तत्काल हल कराया जाए।
ज्ञापन देने बालों मे मुन्नालाल सक्सेना जिला प्रभारी,प्रताप सिंह गंगवार जिला संगठन सचिव,रामलाल गुप्ता जिला उपाध्यक्ष,रामवीर जिला सचिव, विनीत सक्सेना जिला मीडिया प्रभारी,विजय शाक्य तहसील अध्यक्ष,बिंदु सिंह गंगवार जिला सचिव(महिला प्रकोष्ठ),अमरीश शुक्ला जिला संगठन मंत्री, अर्जुन,श्योराज शाक्य,जसवंत सिंह आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Post Views: 28
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
25.04.2025 - 17:32:57
Privacy-Data & cookie usage: