राष्ट्रीय सचिव के प्रयास से जिलाध्यक्ष बनने की बाट जोह रहा छुट भैया वतन गंगवार

schedule
2024-09-04 | 12:04h
update
2024-09-04 | 12:04h
person
eastindiatimes.in
domain
eastindiatimes.in

महेश वर्मा ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट।

विनोद गंगवार हैं अपना दल एस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव,राष्ट्रीय सचिव ने छुट भैया वतन को जिलाध्यक्ष बनवाने की ली गारंटी,

वर्तमान जिलाध्यक्ष को किया साइड,अपने मंसूबों में कामयाब होता नजर आ रहा राष्ट्रीय सचिव,

खनन माफियाओं से है छुट भैया वतन गंगवार के गहरे संबंध,

अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव विनोद गंगवार द्वारा एक गहरी साजिश के तहत निवर्तमान जिलाध्यक्ष राहुल गंगवार को क्षेत्रीय पदाधिकारी बनवा देना अपने आप में कई सवाल पैदा कर रहा है ज्ञात हो कि जिले के जिलाध्यक्ष राहुल गंगवार को हटवाने का षड्यंत्र कई महीनों से रचा जा रहा था,षड्यंत्र के तहत कई महीनो से प्रयासरत विनोद गंगवार आखिरकार अपनी रणनीति में कामयाब हो ही गए,और राहुल गंगवार को पार्टी में कानपुर मंडल का क्षेत्रीय महासचिव बनवा दिया जिससे छुट भैया वतन गंगवार के जिलाध्यक्ष बनने की राह आसान हो गई है,राहुल गंगवार भले ही इस षड्यंत्र को ना समझ पाए हो लेकिन यह हकीकत है,पार्टी के अंदर कई महीनो से छुट भैया वतन गंगवार को पार्टी का जिलाध्यक्ष बनवाए जाने की चर्चाएं आम बात है बर्तमान समय में विनोद गंगवार अपना दल एस में राष्ट्रीय सचिव है और छुट भैया वतन गंगवार उसका रिश्तेदार,अपने रिश्तेदार को जिलाध्यक्ष बनवाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है जिसमें उसे कामयाबी मिलती हुई नजर आ रही है वहीं छुट भैया वतन गंगवार पार्टी के नेताओं से अभद्रता करने में माहिर माना जाता है इसका जीता जागता उदाहरण उस समय देखने को मिला जब लोकसभा चुनाव के दौरान अपना दल एस पार्टी द्वारा एक मीटिंग का आयोजन शहर के गेस्ट हाउस में किया गया था जिसमें अपना दल एस के वरिष्ठ नेता ब लोक सभा चुनाव प्रभारी बन जिले में पधारे जेएन कटियार उस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे जिसमें छुट भैया वतन गंगवार ने डॉक्टर सोनेलाल पटेल के पुराने साथी रहे तथा 2009 में अपना दल पार्टी के चुनाव निशान पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सुबोध गंगवार से अभद्रता कर दी थी जिसमें दोनों पक्षों के मध्य खींचा तानी हो गई थी जिसके बाद बरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था, छुट भैया वतन गंगवार द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी रहे सुबोध गंगवार से अभद्रता से मीटिंग हॉल में मौजूद कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया था तभी से पार्टी में गुटबाजी अपने चरम पर है छुट भैया वतन गंगवार के खनन माफियाओं से सम्बंध जगजाहिर हैं,
आपको बता दें कि इस समय कायमगंज की लोकप्रिय विधायिका के पति से नजदीकी का फायदा उठा कर बरझाला निवासी छुट भैया वतन गंगवार संपूर्ण तहसील क्षेत्र को लूटने में लगा हुआ है,इस छुट भैया नेता का मुख्य कार्य तहसील की दलाली से लेकर मिट्टी खनन तक है,इसने शमसाबाद के रहने वाले एक मिट्टी खनन माफिया से नज़दीकी बढ़ाते हुए अपने एक नज़दीकी व्यक्ति के नाम पिछले बर्ष खनन करने का लाइसेंस प्राप्त कर लिया था लेकिन स्थानीय प्रशासन की नजरें टेंढी हो गईं और ओवर लोड में कई डम्फर ब जेसीवी तथा कई ट्रैक्टर पुलिस ने पकड़ कर कानूनी कार्यवाही कर दी,प्रशासन द्वारा माफियाओ को यह संदेश दे दिया गया कि कोई भी हो बख्शा नहीं जायेगा,इसके बाद माफिया की कमर टूट गई थी, ऐसे गंदे कृत्यों से यह कायमगंज विधान सभा की लोकप्रिय विधायक की छवि को भी लगातार धूमिल करने में लगा हुआ है,

Advertisement

Post Views: 439
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
30.05.2025 - 17:50:57
Privacy-Data & cookie usage: