ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: पांच सीड्स प्लांट के स्टॉक एवं अभिलेखों की जांच करने के लिए तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट सीडस सर्टिफिकेशन के प्रभारी बलदेव सिंह विपणन विभाग से बलवंत नाथ कृषि विभाग के सचिव नरेंद्र मेहता कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया जिसमें गुरु एग्रो सीड्स, स्वास्तिक सीड्स,सूद सीड्स कंपनी, लालमन चैन सीड्स आदि मैं गेहूं का स्टॉक एवं अभिलेख की जांच पड़ताल की।जिसमें दो सीड्स प्लांस बंद पाए गए।तीन सीड्स प्लांट के अभिलेख स्टॉक चेक करने के बाद उन्हें एक सप्ताह के अंदर अभिलेख पूरे करने के निर्देश दिए हैं।