ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।
फर्रुखाबाद। कस्बे की गलियों से लेकर तिराहे, चौराहों व मुख्य मार्गों पर खुलेआम अवैध गैस रिफिलिग का कारोबार हो रहा है। इसकी वजह से कई बार लोग चोटिल हो चुके हैं। फिर भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी भी कोई ध्यान नहीं दे रहें हैं।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नगर के मोहल्ला बढ़पुर, भोलेपुर, लालगेट, कादरीगेट, रेलवे रोड, मऊदरवाजा, नरकसा आदि जगहों पर अवैध तरीके से गैस रिफिलिग करने वाले कारोबारी आमजन के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। जिसके चलते कई हादसे भी हो चुके हैं। इसके बाद भी गैस का यह अवैध कारोबार बड़ेे पैमाने पर चल रहा है। प्रशासन द्वारा घरेलू गैस सिलिडरों की कालाबाजारी को रोकने के लिए बड़ेे-बड़े रोडमैप तैयार किए जाते हैं, लेकिन इसका असर जमीनी स्तर पर नहीं दिखाई देता है। इसके कारण घरेलू गैस का प्रयोग अवैध रूप से प्रयोग किया जाता है। एक किलो गैस पर 12 से 15 रुपये का फायदा होता है। बताते हैं कि कई स्कूली गाडिय़ां भी सिलेंडर से चलायी जा रही हैं। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन इसके बाद भी विभाग मूकदर्शक बना देखता रहता है। गाहे बगाहे छापामारी कर इतिश्री कर लेता है। जिससे रिफिलिग करने वाले कारोबारियों के हौसले बुलंद बने हुए हैं।