ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।
फर्रुखाबाद/
अर्जुन पुत्र जदुवीर सिंह उम्र 22 साल निवासी मानदाता नगला मदनपुर थाना मोहम्मदाबाद ने पारिवारिक कलह के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक के पिता जदुवीर ने बताया पुत्र अर्जुन घर पर ही था किसी बात को लेकर बह नाराज हो गया और उसने घर में जाकर फांसी लगा ली,
पिता जदुवीर ने कहा परिवार के सभी लोगों ने खाना खाया और अपने-अपने कमरे में लेटने चले गए उसके बाद 11:00 से 11:30 के लगभग घर में अचानक रोने की आवाज आई सभी लोगों ने जाकर देखा कि पुत्र फांसी पर लटका हुआ है
सभी परिवारीजनों अनान-फानन में पुत्र अर्जुन को उतार कर गाड़ी में लेकर जिला अस्पताल डॉक्टर राम मनोहर लोहिया पहुंचे जहां पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया शव मोर्चरी में रखवा कर पीएम सूचना भेज दी है