ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के एक मोहल्ले की युवती को छपट्टी मोहल्ला निवासी तईयव मंसूरी अपने साथी निहाल के साथ बहला-फुसलाकर ले गया था। घटना सामने आते ही नगर में हड़कंप मच गया। हिंदू संगठनों ने कोतवाली पहुंचकर युवती को बरामद कर युवकों की गिरफ्तारी की मांग की। हालांकि पुलिस ने मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया था और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। गुरुवार रात हिंदू संगठनों का प्रतिनिधिमंडल कोतवाली पहुंचा। इनमें आरएसएस के धर्म जागरण प्रमुख दिनेश तोमर, बजरंग दल से प्रभात कश्यप व आकाश, आरएसएस पदाधिकारी जय किशन गुप्ता, भाजपा नेता देवेंद्र दुबे सहित अन्य लोग शामिल रहे। सभी ने प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्र से मुलाकात कर युवती की जल्द बरामदगी और आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
प्रभारी निरीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि युवती की शीघ्र बरामदगी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं, जो लगातार दबिश दे रही हैं। आरोपितों के रिश्तेदारों और परिचितों के घर छापेमारी की जा रही है।
इस बीच अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रांतीय नेता प्रदीप सक्सेना ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द युवती को बरामद नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन करेगा। मामले का जानकारी पर इंस्पेक्टर जवाहर सब्जी मंडी हिन्दू महासभा के नेता के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। जहां हिंदू नेता ने उन्हें सीओ संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें हिन्दू नेता ने 24 घंटे के अंदर युवती को बरामद कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने को मांग।
इधर पुलिस आरोपितों के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।