भगवान परशुराम के बारे मेंअपशब्द बोलने वाले के खिलाफ डीएम को दिया ज्ञापन

schedule
2025-05-02 | 19:28h
update
2025-05-02 | 19:28h
person
eastindiatimes.in
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रूखाबाद/
भगवान परशुराम के बारे में अप शब्द बोलने वाले जवाहर सिंह गंगवार के विरुद्ध जिलाधिकारी को ज्ञापन देने और सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए सर्व समाज के लोग बहुत बड़ी मात्रा में एकत्रित हुए और सभी ने एक स्वर में जवाहर सिंह गंगवार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।
कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भइयन मिश्रा ने कहा जवाहर सिंह गंगवार विकृत मानसिकता का व्यक्ति है और लगातार समाज को बांटने के लिए सनातन धर्म और महापुरुषों के बारे में अंत-शंट बोलता रहता है गरीबों की बात करने वाला या स्वयं भू नेता अंबेडकर तिराहे पर अंबेडकर जी की मूर्ति के सामने ही करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा किए बैठा है, ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है जो समाज को बांटने का काम कर रहा है
ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा ब्राह्मण समाज हमेशा सर्व समाज की बात करता है पर कुछ ऐसे निकृष्ट लोग हैं जो हमेशा समाज को तोड़ने की बात करते हैं उन्हें में से यह जवाहर सिंह गंगवार है ऐसे व्यक्ति को कठोर से कठोर दंड दिया जाना बहुत आवश्यक है
हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष युवा शाखा विमलेश मिश्रा ने कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है जिससे कि समाज में सामाजिक समरसता बनी रहे नहीं तो ऐसे लोग समाज को तोड़ने के लिए हर तरीक़े अपनाते रहेंगे
करणी सेना के जिला महामंत्री प्रदीप सिंह राठौर ने कहा की जवाहर सिंह जैसे व्यक्ति की जगह बाहर नहीं जेल में है इसके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई हो
करणी सेवा के जिला अध्यक्ष मंथन गहरबार ने कहा सभी समाज एक है और ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए जरूरत पड़ी तो हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा
महंत आशुतोष बाजपेई उर्फ बाबा वाजपेई ने कहा जवाहर सिंह गंगवार ने समाज को बाटने का काम किया हमेशा के व्यक्ति रहा है और यहां हमेशा समाज को बांटने के लिए कार्य करता है ऐसे लोगों को समाज से दूर करने की आवश्यकता है
विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार प्रमुख कोमल पांडे ने कहा कि ऐसाअरजक तत्वों की मंशा को पूरा नहीं होने देंगे ऐसे व्यक्ति की जगह बाहर नहीं जेल है
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बॉबी दुबे ने कहा आज इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने आकर यह साबित कर दिया है की सर्व समाज एक है और जो समाज को बांटने का काम करेगा उसको अलग किया जाएगा
प्रदर्शन के दौरान बहुत बड़ी संख्या में आए हुए लोगों ने जबरदस्त नारेबाजी की और यदि जल्द कार्रवाई न हुई तो प्रबल आंदोलन की चेतावनी दी गई
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिलेश अग्निहोत्री, राम जी वाजपेई पूर्व सभासद, अरुण मिश्रा एडवोकेट, कैलाश मिश्रा, राजीव चतुर्वेदी ( पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ), बब्वा दुबे, प्रबल त्रिपाठी सभासद, नन्हे पंडित सभासद, शशांक शेखर मिश्रा सभासद, आशीष मिश्रा एडवोकेट, रानू दीक्षित एडवोकेट, जवाहर मिश्रा, पंकज राठौर, हिमांशु गुप्ता मोहित खन्ना, राहुल जैन ,अमन जैन राजन दीक्षित अनूप तिवारी (अधिवक्ता संघ सचिव), शिव शुक्ला, राजा मिश्रा, सुनील मिश्रा, राष्ट्रीय ब्रह्म मंच के जिला अध्यक्ष अमन दुबे, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सागर पांडे, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर पांडे, पूर्व छात्र संघअध्यक्ष अतुल मिश्रा,
जवाहर मिश्रा, राहुल दीक्षित गुड्डा एडवोकेट, गौरव मिश्रा एडवोकेट, रिंकू मिश्रा, कीर्ति वर्धन सिंह, एडवोकेट ,राजू शुक्ला एडवोकेट, विनोद मिश्रा, रानू शुक्ला सभासद,
अमन गुप्ता, सौरभ पांडे, पंकज अवस्थी पूर्व छात्र संघ महामंत्री, आचार्य अमरीश महाराज, स्वदेश राठौर, राहुल परिहार, हिंदू महासभा जिला अध्यक्ष क्रांति पाठक, रितेश शुक्ला, संजीव अग्निहोत्री, आलोक मिश्रा भरे अजय दुबे अज्जू, नारायण दत्त द्विवेदी, शाहिद बहुत बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही

Advertisement

Post Views: 18
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
03.05.2025 - 00:07:20
Privacy-Data & cookie usage: