उत्तराखंड राज्य में अपराधियों का राज चल रहा राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई: यशपाल आर्य

schedule
2025-05-03 | 20:16h
update
2025-05-03 | 20:16h
person
eastindiatimes.in
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रेस वार्ता के दौरान सरकार पर तंज कसते हुए कहां उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह दम तोड़ चुकी है अपराधी पूरी तरह बेखौफ़ हैं।ऐसा लग रहा राज्य में जंगल राज चल रहा है।उत्तराखण्ड में अपराधियों में कानून का खौफ़ नही। उन्होंने कहा अंकिता भंडारी केस में एक सख्त उदाहरण पेश किया जा सकता था|।राज्य, जिसकी पहचान कभी उसकी शांति, संस्कृति और सरल जीवनशैली से होती थी।भाजपा सरकार के राज में शांत पहाड़ों में भी अब बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं।नैनीताल में हुआ भीषण कृत्य,अंकिता भण्डारी हत्याकांड ,लालकुआं में मासूम बच्ची का बलात्कार,किच्छा में चार साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या,उत्तरकाशी में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार,बागेश्वर व थराली में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास,देहरादून स्थित राष्ट्रीय दृष्टि बाधिता संस्थान में छात्राओं से छेड़-छाड़ की घटना,हेमा नेगी,पिंकी हत्याकांड,चम्पावत में नाबालिग से बलात्कार,मंगलौर में सामूहिक दुष्कर्म,श्रीनगर में युवती से बलात्कार का प्रयास, द्वाराहाट में नाबालिग दलित युवती से बलात्कार,देहरादून में महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म,बहादराबाद में 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार के उपरान्त हत्या जैसे अनगिनत कृत्य मानवता को शर्मशार करने वाली तथा देवभूमि की अस्मित को कलंकित करने वाली घटनायें हैं।
उन्होंने कहा ऐसा लग रहा है जंगल राज क़ायम हो गया है, और चारों तरफ अराजकता ही अराजकता है।सरकारी का तंत्र पूरी तरह फेल है।सरकार एवं सरकार के अधिकारी निष्पक्षता के साथ कार्य नहीं कर रहे। जिसकी वजह से अपराधियों की हिटलर सही चल रही है। भाजपा का नारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा की राज्य सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल में राज्य में बलात्कार,जघन्य हत्याकांड,लूट-पाट,चोरी,डकैती,चेन स्नैचिंग, टप्पेबाजी जैसे जघन्य अपराध की घटनाओं को बढ़ावा दिया गया।अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में कानून व्यवस्था का खुलेआम मखौल उड़ा रहे है।

Advertisement

Post Views: 14
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
04.05.2025 - 04:15:44
Privacy-Data & cookie usage: