बागपत के बुढ़सैनी गांव में एक विधवा महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। महिला दोपहर से लापता थी और उसका परिवार उसे तलाश कर रहा था। जंगल में महिला की खून से लथपथ लाश मिली है। महिला का नाम फैयजन है। जो दोपहर के वक्त चारा लेने गई थी, लेकिन वापस नही लौटी थी। जिसकी लाश बुढ़सैनी-पूरा गांव के मार्ग पर मिली
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया है और तफ्तीश शुरू कर दी है। यह घटना बागपत के बुढ़सैनी गांव की है, जहां विधवा महिला की हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं और आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। सीओ प्रीता सिंह का कहना है घटना के खुलासे को तीन टीमों का गठन कर दिया गया है जल्दी घटना का राज साफ किया जाएगा