रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ पुसार में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में भारत सरकार की NQAS की टीम ने आयुष्मान आरोग्य का दौरा किया मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं लैब दस्तावेज अभिलेख और मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड भारत सरकार की एक योजना है, जिसके तहत सरकारी अस्पतालों को साफ-सफाई, मरीजों से व्यवहार, गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों की देखभाल, किशोर स्वास्थ्य, परिवार नियोजन और बीमारियों के प्रबंधन में तय मानकों पर खरा उतरने पर यह सर्टिफिकेट दिया जाता है।सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार करना और समुदाय के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है.
एक टीम अस्पतालों का दौरा करती है और विभिन्न मापदंडों के आधार पर उनका मूल्यांकन करती है। इन मापदंडों में सेवा प्रावधान, रोगी अधिकार, इनपुट, सहायता सेवाएँ, नैदानिक देखभाल, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम शामिल हैं
डॉ अमित गुप्ता चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनोली ने टीम के सदस्यों को सम्मानित किया।इस दौरान नौशाद अहमद, मैनेजर प्रमोद कुमार, मैनेजर प्रवीण कुमार ब्लॉक प्रबंधक पुखराज थापर उपस्थित रहे।