राष्ट्रीय ब्रह्ममंच की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें मुख्य दायित्व सौंपे गये।

schedule
2025-05-12 | 16:20h
update
2025-05-12 | 16:20h
person
eastindiatimes.in
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के गांव जौरा स्थित ग्रीन सिटी गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय ब्रह्ममंच के तत्वाधान में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्ममंच की कार्यकारिणी घोषित की गयी तथा वर्तमान समय में चल रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। भगवान श्री परशुराम जी के विषय में अपमानजनक शब्द बोलने वाले जयवीर गंगवार की आलोचना की गयी तथा उन पर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा गया कि जिन्हें इतिहास की जानकारी नहीं है और जो अताताइयों तथा आतंकियों के साथ हैं वही भगवान श्री परशुराम जी के विषय में ऐसा बोल सकते हैं पहले वह पता करें कि भगवान परशुराम जी ने 21 बार क्षत्रियों का वध नहीं किया बल्कि देश से आताताईयों आतंकियों का वध किया। इस दौरान पाकिस्तान से चल रहे युद्व पर बात करते हुए प्रदेश महासचिव अरविन्द अवस्थी ने कहा कि हमें अपने देश की सेना पर गर्व है जिन्होने जिस शौर्य और पराक्रम से पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया वहीं उन्होने कहा कि भारत देश की कमान एक सशक्त प्रधानमंत्री के हाथ में है जिनकी रणनीति के आगे पाकिस्तान की एक नहीं चल पा रही है। पहलगाम में हुए हमले में मारे गये भारतवासियों के लिए हमें हृदय से दुख है और जिसका बदला लेने की आग सभी के दिल में जल रही थी उसे हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा कर दिया। कुछ लोगों का कहना है कि अमेरिका के कहने पर नरेन्द्र मोदी ने युद्व बन्द क्यों कर दिया उन्हें बताना चाहता हूँ कि युद्व से कभी किसी को लाभ नहीं होता है और पता नहीं कितनों के भाई, बेटे, पति इस युद्व में लड़ते हैं और शहीद हो जाते हैं यदि कोई हमारे परिवार से कोई सदस्य आर्मी में हो तो हमें एहसास होगा कि युद्व होना चाहिए या नहीं। भाजपा नेता अवनीश चतुर्वेदी ने कहा ब्राह्यण समाज को देश में जागरूगता लाने की जरूरत है और ब्राह्यणों से अच्छा यह कार्य कोई कर ही नहीं सकता। इस दौरान कायमगंज नगर, कायमगंज ब्लाक एवं कम्पिल नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें मुकेश दुबे को नगर संरक्षक का दायित्व दिया गया तथा कायमगंज नगर के अंकुर मिश्रा को नगर अध्यक्ष, डॉ आशुतोष द्विवेदी को नगर उपाध्यक्ष, विशन दीक्षित को नगर महासचिव, मनीश गौड को मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया। कायमगंज ब्लाक के सौरभ पाण्डेय को ब्लाक अध्यक्ष, विशेक दीक्षित, प्रवेश पाठक को ब्लाक उपाध्यक्ष, किशन पाठक को नगर महासचिव तथा अनमोल दीक्षित को मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया। नगर कम्पिल से मोनू मिश्रा को नगर अध्यक्ष, विनायक तिवारी को नगर उपाध्यक्ष, विनोद मिश्रा नगर महासचिव तथा सुमित शुक्ला को मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया। इस अवसर पर डॉ प्रदीप शर्मा, अमन पाठक, ब्रजेश मिश्रा, विमलेश दीक्षित, विपिन दीक्षित, ज्योतिश्याम गौड़, नवीन पाठक, अनुराग पाठक, नितिन गौड़, विनय मिश्रा, रूपकिशोर पाण्डेय, दीपक दुबे सहित अनेक ब्राह्यणजन उपस्थित रहे।

Advertisement

Post Views: 77
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
16.06.2025 - 00:42:59
Privacy-Data & cookie usage: