बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय कन्नौज में गौतम बुद्ध की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई

schedule
2025-05-12 | 18:01h
update
2025-05-12 | 18:01h
person
eastindiatimes.in
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशा पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर गौतम बुद्ध की जयंती “बैसाखी बुद्ध पूर्णिमा” के रूप में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य गौतम बुद्ध के विचारों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना और सामाजिक न्याय, करुणा, समता तथा अहिंसा के संदेश को प्रसारित करना।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गौतम बुद्ध के सिद्धांत आज के दौर में अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। सामाजिक भेदभाव, हिंसा और अन्याय के विरुद्ध गौतम बुद्ध के विचार हमें मानवता और समानता का मार्ग दिखाते हैं। मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश सचिव आकाश शाक्य ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा,
गौतम बुद्ध ने जो करुणा, समता और ज्ञान का संदेश दिया, वह समाजवादी पार्टी के मूल सिद्धांतों से मेल खाता है। समाजवादी विचारधारा, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाने की प्रेरणा गौतम बुद्ध के जीवन से ही मिलती है। आज हम सबका कर्तव्य है कि हम गौतम बुद्ध के विचारों को जन-जन तक पहुँचाएँ।
कार्यक्रम में सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन और पूर्व विधायक स्वर्गीय अनिल दोहरे के पुत्र व वरिष्ठ समाजवादी नेता यश कुमार दोहरे, जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह यादव ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध का जीवन हमें संवेदनशीलता, संघर्ष और आत्मबल का पाठ पढ़ाता है। समाज के कमजोर वर्गों के लिए गौतम बुद्ध की शिक्षाएँ एक प्रकाश स्तंभ हैं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर आकाश शाक्य ने “गौतम बुद्ध वेलफेयर सोसाइटी” की ओर से आए हुए सभी उपस्थितजनों को तथागत गौतम बुद्ध के विचारों पर आधारित एक पुस्तक भेंट की। इस पहल का उद्देश्य समाज में बौद्धिक जागरूकता फैलाना और युवाओं को तथागत बुद्ध के जीवन-दर्शन से जोड़ना है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, बौद्ध अनुयायी, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में गौतम बुद्ध के विचारों को अपनाने और सामाजिक समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत यादव,अंशू पाल,कैप्टन रविंद्र कुमार सिंह,आनंद बाबू यादव,अवधेश कुशवाहा, दरोगा कटिहार,विवेक पाल, राजू यादव, सुधीर कश्यप, मसूद अहमद भुट्टो, तौसीफ कुरैशी,अनुज यादव,मोहम्मद तुफैल,सुरेंद्र यादव,मन्ना यादव, जीशान वारसी,मुनी कुशवाहा, रोहित कुशवाहा,विनोद यादव, रजनीकांत पाल,वीरेंद्र कटियार नातेदार,राजू अली, शकील अहमद एडवोकेट, साद सिद्दीकी,नीरज दोहरे, अनुराग यादव,बजरंग सिंह चौहान, अवधेश राठौर आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Post Views: 113
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
26.06.2025 - 21:31:44
Privacy-Data & cookie usage: