मनरेगा योजना के तहत किए गए कार्यों की सीडीओ ने की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

schedule
2025-05-14 | 18:44h
update
2025-05-14 | 18:44h
person
eastindiatimes.in
domain
eastindiatimes.in

फिरोजाबाद ।

जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन तथा मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में मनरेगा योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया। जिसमें, मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि, पूरे जनपद में मनरेगा के तहत 106660 एक्टिव जॉब कार्ड है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी विकास खण्डों में 20 बड़े कार्य चयनित किए गए थे। इसमें, एका ब्लॉक को छोड़कर शेष अन्य ब्लॉकों में लगभग कार्य प्रगति पर है। परंतु, एका ब्लॉक में 20 बड़े कार्यों में से कोई भी कार्य प्रगति पर नहीं है।

इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि एका ब्लॉक के एपीओ का वेतन रोका जाए, अगर कार्य शुरू न हुआ हो तो, निलंबन की कार्रवाई भी की जा सकती है। साथ ही मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्यों में शिथिलता पाए जाने पर एका, खैरगढ़, टूंडला, नारखी के खंड विकास अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के आदेश दिए।

Advertisement

मनरेगा योजना के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी ने इसकी वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए पाया कि, माह के अंत तक लक्ष्य के सापेक्ष, सृजित मानव दिवस का प्रतिशत सबसे कम शिकोहाबाद एवं फिरोजाबाद में रहा। जबकि, सबसे अच्छी स्थिति नारखी, जसराना और एका की रही।

मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी एवं एपीओ को निर्देशित किया कि, मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों का भुगतान एक सप्ताह के अंदर अनिवार्य रूप से कर दे। सबसे ज्यादा भुगतान की खराब की स्थिति खैरगढ़ में रही। जिन-जिन ब्लॉकों के आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण अपूर्ण है, वहां-वहां के सचिवों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के आदेश मुख्य विकास अधिकारी ने दिए। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि मनरेगा में महिला एवं एससी, एसटी की सहभागिता की बात करें तो, कुल महिला मानव दिवस की संख्या 143175 जबकि, एससी, एसटी महिलाओं द्वारा मानव दिवस की कुल संख्या 88562 है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि, खासकर एससी, एसटी की महिलाओं की मानव दिवस की संख्या और बढ़ाने की आवश्यकता है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला मेट की नियुक्ति अवश्य होनी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रति जॉब कार्ड परिवार बनने की औसत समीक्षा करते हुए पाया कि, टूंडला, नारखी, शिकोहाबाद और खैरगढ़ में कम प्रतिशत में जॉब कार्ड बने हैं, उन्होंने एपीओ को निर्देश दिए कि इनका प्रतिशत और बढ़ाया जाए।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में 90 दिन का रोजगार प्राप्त कर चुके श्रमिकों के पंजीकरण की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने पाया की सबसे कम पंजीकरण टूंडला, खैरगढ़ और जसराना में हुए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि, पंजीकरण के कार्यों में प्रगति लाएं, इसके लिए जगह-जगह कैंप लगाए जाएं। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि, सिरसा नदी की सिल्ट की सफाई और जीर्णोद्धार के कार्य को सभी खंड विकास अधिकारी एवं पंचायत सचिव इसको शीघ्र अतिशीघ्र इसको पूरा करने का प्रयास करें। जिससे, सिरसा नदी के जीर्णोद्धार के कार्य को पूरा किया जाए।

अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि, जो भी खेल के मैदान और पार्क बनाए जा रहे हैं। उनमें, अनिवार्य रूप से वृक्षारोपण करें, बैठक में डीसी मनरेगा सहित सभी खंड विकास अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।

Post Views: 58
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
22.06.2025 - 12:41:09
Privacy-Data & cookie usage: