खाद्य वितरण भंडारण का निरीक्षण कर देखरेख एवं परामर्श हमारा मुख्य उद्देश्य : अमरेन्द्र कुमार।

schedule
2025-05-15 | 19:03h
update
2025-05-15 | 19:03h
person
eastindiatimes.in
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । राज्य सलाहकार समिति सदस्य उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत, सरकार चुने जाने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर अमरेन्द्र कुमार वर्मा एवं निजी सचिव वरुण वर्मा का लखनऊ, कटफोरी, टूंडला से लेकर कोटला चुंगी स्थित उनके आवास तक जगह जगह फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित का आभार व्यक्त करते हुए राज्य सलाहकार समिति सदस्य अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया राशन वितरण प्रणाली पर उनका विशेष ध्यान और खाद्य वितरण भंडारण का निरीक्षण कर देखरेख एवं परामर्श हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा। भंडारण के लिए ज्यादा से ज्यादा गोदाम निर्माण कराए जाने के लिए भी वह, शासन से मांग करेंगे। जिससे , राशन प्रणाली को और भी बेहतर बनाया जा सके। साथ ही यह भी प्रयास रहेगा, एनजीओ की देखरेख में प्रत्येक तहसील व ब्लॉक स्तर पर भी निगरानी कमेटी की जाए।
पूर्व विधायक राकेश बाबू एडवोकेट एवं,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार सहित रवि आनंद, लबनेश बौद्ध, धर्मेंद्र कपड़े वाले, वरुण वर्मा भीम आर्मी जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार लल्लू, वीरेंद्र सुमन व अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

Advertisement

Post Views: 289
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
24.06.2025 - 18:17:23
Privacy-Data & cookie usage: