आसमानी कहर की तरह हो रही मूसलाधार बर्षा मे भरभरा कर गिरा मकान पति पत्नी व दो अबोध बालक बाल बाल बचे

schedule
2024-09-13 | 08:09h
update
2024-09-13 | 08:09h
person
eastindiatimes.in
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/

Advertisement

फर्रुखाबाद पिछले दो दिनों से आसमानी कहर की तरह हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गलियां सडके साथ ही खेतों औरखलिहानों सभी जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण से घर गिरी घटनाएं शुरू हो गई है। नगर के मोहल्ला काज़म खा पुरानी मुंशफी निवासी माहीन खान पत्नी दानिश खान का मकान भारी वर्षा के कारण भरभरा कर धराशाई हो गया। इस परिवार के पास एकमात्र यही पुराना कच्ची ईंटों से बना हुआ मकान रहने के लिए था। वह भी आज शुक्रवार सवेरे समय लगभग 9:30 बजे गिरकर धरासाई हो गया। जिस समय यह मकान धराशाई हो रहा था। दिवारें और छत की हालत देख गृह स्वामी महीन खान अपने दो अबोध बच्चों को लेकर खुले मैदान में दौड़कर पहुंच गई वही उनके पति भी साथ ही भाग कर बाहर आ गए इसी कारण जनहानि नहीं हो सकी अन्यथा हादसा दुखद हो सकता था। मकान गिर जाने से यह परिवार फ़िलहाल बेघर हो गया है। पड़ोस के ही एक छोटे से कमरे में बच्चों को लेकर वर्षा से बचाव कर रहा है। गिरे हुए मकान के मलवे में खाने-पीने की चीजों का गृहस्थी का अन्य सामान दबकर बर्बाद हो गया है। घर गिरी की सूचना हल्का लेखपाल को दे दी गई है। किंतु वह अब तक मौके पर नहीं पहुंचा व किसी सरकारी कर्मचारियों ने पहुंचकर स्थिति तक नहीं देखी थी। भीषण वर्षा का सितम जारी है और ऐसे में बेघर हो चुके इस परिवार के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। पड़ोसियों तथा मोहल्ले के तमाम लोगों ने बेघर हो चुके इस परिवार को जल्द ही आर्थिक सहायता एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रशासन से मांग की है।

Post Views: 187
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
30.05.2025 - 11:53:21
Privacy-Data & cookie usage: