ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट शाहाना।

शाहजहांपुर/सोशल मीडिया पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने वाली स्वीटी गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी की कार्यकत्री ने ईस्ट इंडिया टाइम्स की पत्रकार शाहाना बैग,बसपा,हरिजन, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के माध्यम से अमर्यादित भाषा में बात कर रही है,सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो फोटो चैनल के माध्यम से प्रसारित किया गया,प्रसारण होने के बाद पुलिस ने एक्शन ले लिया।गाली बाज़ महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
चर्चित महिला पारा चड़ गया चर्चाओं में रहने वाली महिला ने अपने बचाव के लिए पुलिस को एक पत्र दे दिया।
पुलिस को दी तहरीर में स्वीटी गुप्ता निवासी सुभाष नगर थाना सदर बाजार ने आरोप लगाया है पत्रकार शाहाना बैग प्रार्थिनी को जान से मरवा देगी नहीं तो गैंगरेप करा देगी। पत्रकार ने बसपा के गुंडे पाल रखे है पत्रकार बनकर लोगों से पैसे ऐंठती है कई काले धंधे करती है।
शाहाना अपने घर पर वेश्यावृत्ती का कार्य कराती है,एक जून को दिन में 2 बजे घर पर पुलिस भेजी ,बसपा, के छुटभैया नेता भी शहाना से मिले हुए है आज 4,जून को करीब 10 बजे सुबह बसपा के नेता चंद्रशेखर व कई अन्य लोगों ने कचैहरी में धमकाया।

महिला पत्रकार ने भी पुलिस अधीक्षक को प्राथना देकर कथाकथित भाजपा नेता के खिलाफ तहरीर देकर स्वीटी गुप्ता के द्वारा सोशल मीडिया वायरल वीडियो पर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पत्रकार शाहाना बेग पुत्री स्व० इकबाल बेग निवासी-तारीन बहादुरगंज थाना सदर बाजार, समाज सेवा में बड़ चढ़कर हिस्सा लेती है। पत्रकार ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विडियो को इंस्टाग्राम पर देखा कि स्वीटी गुप्ता बसपा,हरिजनों को तथा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है उनको गंदी, गंदी गालियां दे रही है,जिसका फोटो वीडियो ईस्ट इंडिया टाइम्स अखबार के पास सुरक्षित है,फेसबुक के माध्यम से गंदी गालियां लिख कर पोस्ट कर रही है,इस तरह की भाषा का प्रयोग करने वाली भाजपा कार्यकत्री बताने वाली युवती के विरूद्ध कठोर कदम उठाने चाहिए भविष्य में कोई भी बाबा साहेब के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग न कर सके।
पत्रकार शहान ने आगे कहा संविधान रचैता बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर व हरिजन जाति के लोगो को अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है, जिसकी विडियो पत्रकार ने एक प्रतिष्ठित चैनल टी,एन,आई 24 के माध्यम से प्रसारित कर दिया।खबर का प्रसारण जब स्वीटी गुप्ता ने देखा वह और आग उगलने लगी, पत्रकार को गंदी-गंदी गालिया देने लगी ,जान से मारने की धमकी भी दे रही है,अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली बीजेपी कार्यकत्री स्वीटी गुप्ता धमका रही है कह रही है वह सोसाइट कर लेगी जिसका जिम्मेदार प्रशासन और पत्रकार होगें। ईस्ट इंडिया टाइम्स अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *