रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ चांदीनगर। थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब बरामद किए गए हैं। थाना चांदीनगर पुलिस टीम जिसमें उपनिरीक्षक विपुल कुमार, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, सिपाही इमरान खान, नरेंद्र गौड़ और अरुण कुमार शामिल थे क्षेत्र में नियमित वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए, जिन्हें रोककर तलाशी ली गई।
पूछताछ में दोनों की पहचान अनुराग पुत्र बलराम और कृष्ण पुत्र बलराम, निवासी ग्राम गढ़ी कलंजरी, थाना चांदीनगर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से 48 पव्वे देशी शराब बरामद हुए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।