ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर:कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक करने के उपरान्त एक एक संदिग्ध व्यक्ति का फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ की पहचान कर केशोवाला तिराहे पर चैकिंग के दौरान बन्नाखेड़ा की ओर जाने वाली सड़क पर मजार के पास रोड़ के किनारे पर एक व्यक्ति दो चोरी की मोटर साईकिलो को लेकर किसी का ईन्तजार कर रहा था।चोरी की दो मो0सा0 के साथ पकड़ लिया दूसरी मो0सा0 को 02-03 दिन पहलें सुभाष नगर से सुबह के समय चोरी करना बताया है तथा यें दोनो मो0सा0 को आज बैलपड़ाँव रामनगर में बेचने जा रहा था बताया और मेंनें इनमें से 04-05 दिन पहलें सुभाष नगर से जो मो0सा0 चोरी की थी उसें में बैलपड़ांव बेचने जाना बताया आपनें पकड़ लिया एन.एस से संबन्धित चोरी की मोटर साईकिल है दूसरी के संबंध में जानकारी की जा रही है पकड़ा गया व्यक्ति बाल अपचारी है को संरक्षण में लेकर न्यायालय के समक्ष के पेश किया गया । पुलिस टीम में एसएसआई विनोद फ़र्त्याल एसआई कैलाश नगरकोटी का0 जगदीश कोठियाल,सुरेन्दर कम्बोज आदि थे।