रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ बडौत बिनौली: बरनावा गांव के गजराज सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को प्रजाप समाज के 360 गांवों के प्रतिनिधियों की सभा हुई। जिसमें समाज की उन्नति के लिए एकजुटता पर बल दिया गया। इस दौरान सुरेंद्र सिंह प्रजापति सर्वसम्मति से 96 गांव के चौधरी चुने गए।
सभा में राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति ने कहा कि समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा व सौहार्द कायम रहे। इसके लिए लिए हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि समाज में अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे पदाधिकारी का हम सबको सम्मान करना चाहिए। राजनीतिक भागीदारी से भी समाज आगे बढ़ेगा। सभा में
सपा के राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति ने कहा कि युवा पीढी को शिक्षित व संस्कारित बनाने से ही समाज की उन्नति होगी। इस दौरान 96 गांव के चौधरी रतन लाल का निधन होने के बाद उनके स्थान पर उनके बड़े पुत्र सुरेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से चौधरी चुना गया। इस अवसर पर उन्हे
पगड़ी भी पहनाई गई। आयोजन में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड व आसपास के कई जनपदों से आए हजारों लोगों ने भाग लिया। रामचंद्र कन्नोजिया के संचालन में हुई सभा में दारा सिंह प्रजापति, रंजीत प्रजापति, डा. सतेंद्र सिंह प्रजापति, राकेश प्रजापति, रोहताश, मदन, कृष्णपाल, सुरेश, सतीश, देवेंद्र कुमार, डा.सुक्रमपाल सिंह, सचिन कुमार, बाबूराम आदि मौजूद रहे।