रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
Eastindiatimesबागपत/बागपत में पुलिस कार्यालय बागपत में बुधवार को आयोजित जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय ने आम नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए फरियादियों ने जमीन संबंधी विवाद, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध और थाना स्तर पर कार्रवाई में देरी जैसी शिकायतें दर्ज कराईं। एसपी सुरज कुमार राय ने प्रत्येक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित थानों व शाखाओं के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश जारी किए। एसपी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। यदि किसी स्तर पर लापरवाही या टालमटोल की शिकायत मिलती है, तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच भरोसे को मजबूत करना है।जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,नरेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारीगण, विजय चौधरी एसके भदोरिया संबंधित थाना प्रभारी दक्षित कुमार त्यागी व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।