ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विश्व मादक पदार्थ दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर सचिव योगेंद्र कुमार सागर के निर्देशन में उप जिला चिकित्सालय बाजपुर में प्रभारी सीएमएस डॉ० महेंद्र कुमार जयशवाल की अध्यक्षता में विश्व मादक पदार्थ दिवस पर पराविधिक कार्यकर्ता मोहम्मद शहीद ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर से मिलने बाली निःशुल्क विधिक सेवाओ व नालसा राष्ट्रीय हेल्पलाइन न०15100 जानकारी दी।डॉ०महेंद्र कुमार ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विषय मे जानकारी दी।इस मौके पर डॉक्टर आकांक्षा सैनी, प्रकाश बचखेती,चीफ फार्मासिस्ट दलजीत सिंह, डॉ०एकता तिवारी, डॉ०विपिन यादव,वतन कुमार, आशीष चौधरी आदि मौजूद रहे।