ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/बिनौली/बडौत मेरठ मार्ग पर डेरा सच्चा सौदा आश्रम के सामने बने तीन बड़े स्पीड ब्रेकरों को पीडब्ल्यूडी विभाग ने हटवा दिया है।डेरा प्रबंधन के कहने पर ठेकेदार ने सड़क निर्माण के दौरान ये ब्रेकर बनवाये थे।मुख्य मार्ग पर बने ब्रेकर की शिकायत डीएम से की गई थी। डीएम अस्मिता लाल ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को ब्रेकर हटवाने के आदेश दे दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग के अवर अभियंता कुलदीप कुमार ने मौके पर जाकर जेसीबी से तीनो ब्रेकर तुड़वा दिए।