रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ बडौत/छपरौली थाना पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।उपनिरीक्षक अनुज कुमार, सिपाही सौपाल सिंह और सरफराज के साथ शबका मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम ओढ़ापुर निवासी जावेद पुत्र शमशेर संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाने लाया। थाना प्रभारी देवेश शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।