रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/बागपत में पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय के निर्देशन में खेकड़ा क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रीता सिंह एवं पुलिस लाइन स्टाफ द्वारा भर्ती 2023 में चयनित नव आरक्षियों को साइबर फ्रॉड और बीट ड्यूटी से जुड़ी बुनियादी जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण जनपद बागपत में जेपीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षियों के लिए आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान नव नियुक्त आरक्षियों को बताया गया कि साइबर अपराध किस प्रकार से आमजन को निशाना बनाते हैं और उनसे निपटने के लिए किन-किन सावधानियों की आवश्यकता होती है। साथ ही बीट आरक्षियों की भूमिका, उनके कर्तव्य और आम जनता से संवाद बनाने के प्रभावी तरीके भी समझाए गए। सीओ प्रीता सिंह ने सभी आरक्षियों को अनुशासन का पालन करने, ईमानदारी से ड्यूटी निभाने और नागरिकों के साथ संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग में तकनीकी समझ के साथ मानवीय दृष्टिकोण भी जरूरी है।
इस मौके पर पुलिस लाइन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र भी रखा गया, जिसमें आरक्षियों ने उत्सुकता से भाग लिया और अपने सवालों के जवाब पाए।