ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग स्थानों पर क्षेत्र के गांव अकाखेड़ा निवासी राम सनेही की 15 वर्षोंय पुत्री उपासना अताईपुर निवासी नौसाद का 6 वर्षोंय पुत्र जैद व पपड़ी मिलकिया निवासी उमेश का 12 वर्षोंय पुत्र कमलेश ऊंचाई से गिरकर गंभीर घायल हो गए। धमाके की आवाज़ सुन परिजन उधर दौड़े। और तीनो को सीएचसी भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद जैद को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।