किसान नेताओं ने बैठक में दबंगों के ऊपर कार्यवाही की मांग की

schedule
2025-06-28 | 18:33h
update
2025-06-28 | 18:33h
person
eastindiatimes.in
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुनील कुमार/

बाराबंकी/भारतीय जन
एवम् जनजाति किसान महासभा के जिला महामंत्री ने अपनी मासिक बैठक में दबंग अरविंद कुमार व उनके सहयोगियों के ऊपर कार्यवाही कराने की बात कही। ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में संगठन के जिला कार्यालय का निर्माण किया जा रहा था गांव के ही अरविंद कुमार अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आठ फीट ऊंची निर्माणाधीन दीवाल को दबंगई के बल पर गिरा दिया गया जिसकी सूचना जिला महामंत्री अबरार अहमद ने पुलिस को दी थी। दबंग अरविंद के ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था विपक्षियों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी अरविंद आदि के हौसले बुलंद हो गए है 27 जून शाम को फिर बची हुई बाउंड्री तोड़ दी गई जिसकी सूचना जिलाध्यक्ष ने मसौली थाना प्रभारी को दी कोई कार्रवाई नहीं हुई जब संगठन के लोगो ने दबंग अरविंद से बात करने की कोशिश की तो अरविंद अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट की तथा अभद्र भाषा का प्रयोग कर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी तुम लोगो को जो करना है कर लो कार्यालय बनाने नही देंगे ज्यादा शिकायत करोगे तो किसी दिन तुम लोगो को यही मार कर दफन कर देंगे जिसकी सूचना संगठन के लोगो ने प्रशासन को दी है अरविंद कुमार आदि के ऊपर कठोर कार्यवाही करके बाउंड्री को तत्काल बनवाया जाय संगठन की महिला जिला अध्यक्ष शाहजहा बानो जिला महामंत्री अबरार अहमद ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश,जिला महा सचिव साहेब आलम,जिला उपाध्यक्ष अंकित कुमार ब्लाक अध्यक्ष मसौली राजेश कुमार,ब्लाक अध्यक्ष हरख मुकेश, तहसील अध्यक्ष फतेहपुर रामप्रसाद गौतम राजीव कुमार सरगम,अजय कुमार, दिलीप कुमार अंजली देवी,आशीष कुमार व अन्य तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे

Advertisement

Post Views: 18
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
29.06.2025 - 17:31:07
Privacy-Data & cookie usage: