ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट के के
फर्रूखाबाद।
बेवर-फर्रुखाबाद मार्ग कोल्ड स्टोर के नजदीक डंपर ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी। घायलों ने बताया पप्पू यादव ठेकेदार के साथ ठेके पर मजदूरी करने गए थे।लगभग 2:00 बजे दोपहर में खाना खाकर यह ट्रैक्टर के नजदीक खड़े थे सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। घटना में मनोज पुत्र स्व सियाराम निवासी नौनामगंज पांचालघाट जितेंद्र पुत्र छोटेलाल निवासी बर्रा बाग कादरी गेट को रगड़ दिया। पूरे शरीर में काफी चोटें आईं। टक्कर लगने से दोनों की हालत गंभीर हो गई। सरकारी एंबुलेंस द्वारा मैनपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया अस्पताल में सही उपचार न होने पर परिजनो में राम मनोहर लोहिया ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।