ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। युवक से मंदिर में शादी करके आई एक महिला को जब पता चला कि उसको खरीदा गया है तो उसने थाने पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। मामला जनपद के थाना ठठिया क्षेत्र के गांव पल्टेपुर्वा गांव का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक कानपुर के घाटमपुर के एक मंदिर में शुक्रवार को एक युवती का ठठिया थाना क्षेत्र के गांव पल्टेपुर्वा
निवासी रामचंद्र यादव पुत्र स्व. बाबूराम के साथ मंदिर में विवाह होने की बात सामने आई है। शादी के बाद युवती उपरोक्त युवक के गांव शुक्रवार रात को पहुंची। सुबह जब युवती को इस बात की जानकारी हुई उसकी शादी के लिये सौदेबाजी की गई है, और 70 हजार रुपये भी लिये गये हैं। इस बात पर युवती ने शनिवार को सुबह हंगामा कर दिया । शादी में हुई सौदेबाजी को लेकर दूल्हे के परिजन महिला को लेकर ठठिया थाने पहुंचे दूल्हे के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों की भीड़ भी इकठ्ठा हो गई। मामला ठठिया थाने के अंदर पहुंचा तो थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने मामले को संज्ञान में लेकर युवती के परिवार के लोगों और साथ ब्याह रचाने वाले युवक के परिजनों को बुलाया।
पंचायत के दौरान महिला ने बताया कि उसके पारिवारिक भाई ने उसकी बिना जानकारी के शादी रचाने वाले युवक से 70 हजार रुपए भी लिये हैं, शादी करने वाले युवक रामचंद्र का कहना था शादी के नाम पर एक लाख पचास हजार रुपए लिया गया। खरीददारी की जानकारी पर युवती ने युवक के साथ रहने से इनकार कर दिया। पैसे के लेनदेन के मामले में युवती ने अपने पारिवारिक भाई से 40 हजार रुपए वापस दिलवाये जाने की बात भी कही। इसके बाद भी युवती से ब्याह रचाने वाला युवक अपने द्वारा दिये गये पूरे पैसे मांगने पर अड़ा हुआ था।
मामले को लेकर ठठिया थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना था, जहां पूरा घटनाक्रम घटित हुआ है कार्यवाही भी वहीं होगी।