ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना
फर्रूखाबाद।
फर्रुखाबाद के डॉक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल में घायल राहुल राजपूत पुत्र राकेश सिंह निवासी जनैया सिठैया थाना मऊदरवाजा उसी गांव के आकाश पुत्र सर्वेश को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया। डॉक्टर नवनीत ने राहुल को मृत घोषित कर दिया व घायल आकाश का उपचार चल रहा है। जनैया सिठैया के प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह राजपूत ने बताया राहुल राजपूत अपने गांव के युवक आकाश के साथ अपनी बाइक से दावत खाने जा रहा था। जब मंदिर के पास पहुंचा सामने से आ रहे तेज रफ्तार ई रिक्शा ने बाइक में जोर दार टक्कर मार दी। गांव वालों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। राहुल की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी आकांक्षा और मां विमला का रो रोकर बुरा हाल है। राहुल की शादी पांच साल पहले हुई थी। राहुल का एक पुत्र है जिसका नाम रुद्र है। राहुल चार भाई एक बहन थे। राहुल के भाइयों के नाम गौतम, विक्की,राम रतन,बहन का नाम खुशबू है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया है। हथियापुर चौकी इंचार्ज ने पंचनामा भर कर शव का पोस्टमार्टम कराया।