ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। मिशन हेल्पिंग संस्था अपने नाम के अनुरूप आए दिन कोई ना कोई समाज हित में कार्य करके अपने नाम के अनुरूप कार्यक्रमों का आयोजन कर नर सेवा नारायण सेवा का भाव लेकर समाज में एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। उसी क्रम में संस्था द्वारा जनपद कन्नौज के जसपुरापुर सरैया स्थित हनुमान मंदिर में भीषण उमस भरी गर्मी को देखते हुए आने जाने वाले राहगीरों सहित गांव में लगने वाली बाजार में दुकानदारों और खरीदारों को शरबत पिलाकर पुण्य कमाने का कार्य किया गया। इस अवसर पर राम राजपूत ने बताया गया मिशन हेल्पिंग शैक्षिक सत्र प्रारंभ होने पर गरीब बस्तियों और स्कूलों में जाकर गरीब और असहाय लोगों के बच्चों को ड्रेस और पुस्तकें वितरित करने का कार्य कर चुके हैं। और आगे आने वाले समय में एक सैकड़ा गरीब लड़कियों की शादी कराने का भी संस्था का लक्ष्य है। जिसको पूरा करने की तैयारी चल रही है।