ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना
फर्रूखाबाद।
एक बच्ची जिसका नाम दिशु उम्र 3 वर्ष जो अपने पिता राहुल प्रताप सिंह पुत्र स्व0 दुर्गपाल सिंह निवासी कस्बा व थाना उसावा जनपद बदायूं के साथ अपने ननिहाल बजरिया हाता पीरअली थाना मऊदरवाजा घूमने आई थी। सुबह करीब 10:00 बजे घर से दुकान पर जाने के लिए रुपए लेकर चली आई जो रास्ता भटक गई और बजरिया रोड पर रोते हुए घूम रही थी। मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने तिकोना चौकी पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर तिकोना चौकी पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए खोई हुई बच्ची के फोटो सोशल मीडिया ग्रुप में प्रेषित कर दी। चौकी प्रभारी और उनकी टीम द्वारा माता-पिता के संबंध में जानकारी की और बच्ची को उसके पिता राहुल प्रताप सिंह को सकुशल सुपुर्द किया। बच्ची अपने पापा को पाकर उनके गले से लग गई। बच्ची के पिता ने पुलिस की सराहना की और तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर तिकोना चौकी प्रभारी यतेन्द्र सिंह, हमराही सिपाही अजय भदौरिया व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।