ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुनील कुमार
बाराबंकी-
मसौली ब्लॉक की ग्राम पंचायत रहरामऊ के मजरे भग्गापुरवा में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया। इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’ कार्यक्रम देश में बेहद लोकप्रिय है और लोग इसे सुनने का इंतजार करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक थे, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे का पुरजोर विरोध किया था। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 1953 में आज ही के दिन श्रीनगर की एक जेल में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी।इस दौरान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल वर्मा और हिमांशु पटेल ने अपनी मां ग्राम प्रधान उर्मिला वर्मा के नाम पर चीकू का पेड़ रोपित किया। मां के नाम पर रोपित किए गए वृक्ष को पानी देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने पेड़ों की देखरेख के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है, क्योंकि वे हमें फल, फूल, छाया, लकड़ी और सबसे महत्वपूर्ण रूप से, सांस लेने के लिए ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त, वृक्ष पर्यावरण को संतुलित रखने, मिट्टी के कटाव को रोकने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रामसिंह उर्फ़ भुल्लन वर्मा, ग्राम प्रधान उर्मिला रावत, प्रतिनिधि अनिल वर्मा, नितिन मौर्य, डॉ. सुधाकर सोनी, बलराज वर्मा, रामविलास यादव, सुरेश मिस्त्री, ठाकुर ब्रजराज सिंह, मुनेजर रावत, ब्रजेश मौर्य, रुपलाल राहुल, राम सुमेर, ओमकार सिंह वर्मा, सुखमीलाल, कैलाश वर्मा और अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना।