ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। कन्नौज शहर के एक मोहल्ले में स्थित टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग के तांडव ने जमकर कहर ढाया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड टीम की सात गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच आग ने टेंट मे मौजूद समान को राख का ढेर बना दिया। आग लगने का कारण बिजली से शार्क सर्किट होना बताया गया है,वहीं करीब 6 लाख रुपये के नुकसान की बात कही गई है। सदर कोतवाली के सरायमीरा चौकी के अंबेडकर नगर मोहल्ले के निवासी बसीरुद्दीन खां के मकान में अंडरग्राउंड में टेंट की दुकान स्थित है। बसीरुद्दीन अपने परिवार के साथ टेंट की दुकान के ऊपर परिजनों के साथ रहते हैं। बीती रात दो बजे के करीब अचानक टेंट की दुकान से धुएं का गुबार और आग की लपटे मौके पर मौजूद किसी शख्स ने देखी तो शोर मचाना शुरू किया। शोर की आवाज पर आसपास के कई लोग इकट्ठा हो गये, वहीं बशीरुद्दीन भी परिवार के सदस्यों के साथ घर से नीचे उतर आये। इस बीच आग ने बिकराल रूप ले लिया, जिससे और अधिक हड़कंप की स्थित पैदा हो गई। आनन फानन में स्थानीय पुलिस के अलावा फायर बिग्रेड टीम की गाड़ी भी पहुंची, लेकिन आग बुझाने में असमर्थ साबित हुई। जिसके बाद 6 अन्य फायर सर्विस की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया।
आग बुझाने में फायर टीम की गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
टेंट मालिक के मुताबिक आग की घटना से करीब 6 लाख रुपए के नुकसान की बात कही गई है। वहीं आग लगने का कारण शार्क सर्किट बताया गया है।