ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज । देश हित में अपना सब कुछ दान करके सेठ भामाशाह जी ने महाराणा प्रताप जी को अपनी अशरफिया एवं अपना सब कुछ दान करके पूरी दुनिया में योगदान दिया, राजस्थान के मेवाड़ जिले में 29 जून 1547 में जन्म लिया एवं सेठ भामाशाह जी महाराणा प्रताप जी के सेनापति और सहयोगी मंत्री भी रहे । जिस समय इनका युद्ध मुगलों से चल रहा था उस समय महाराणा प्रताप जी की सेना एवं सब कुछ नष्ट हो जाने पर भामाशाह जी ने अपना सब कुछ दान करके लगभग 12 वर्षों का भरण पोषण एवं सेना को तैयार करने में दुबारा मदद की , जो इतिहास के पन्नों में आज तक स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। यह बात भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश संगठन के कन्नौज जिला अध्यक्ष राज शर्मा ने कही। जनपद में एक निजी प्रतिष्ठान पर सेठ भामाशाह जी की जयंती का आयोजन किया गया। सबसे पहले सेठ भामाशाह जी के चित्र पर जिला अध्यक्ष राज शर्मा एवं व्यापारी नेताओं के द्वारा फूल माला चढ़ा कर जयंती के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद तिवारी ने बताया यह सब व्यापारी वर्ग के लिए खुशी का दिन है जो प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री योगी जी के द्वारा प्रशासनिक कार्यक्रम करने की घोषणा की गई , इससे सभी व्यापारी वर्ग उत्साहित हैं।
जिला मंत्री संजीव पांडे ने बताया व्यापारी होना भी गर्व की बात है व्यापारी वर्ग अकेले कई लोगों को रोजगार भी देता है, और देश में राजस्व देकर अपनी अहम भूमिका निभाता है।
इस मौके पर नगर महामंत्री अभय कटियार, नगर कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, राघव, जयंत प्रताप, अरविंद, साहिल, नरेश चौहान, सलमान, विकास सहित अन्य व्यापारी नेता मौजूद रहे।