ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। सरकार जहां भारी-भरकम बजट शिक्षा पर खर्च करके गांव गांव लोगों को शिक्षा के लिए जागरूक करती है। फिर भी बच्चों को समय से शिक्षा ना मिलना उनके भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ करने जैसा है। जिले के शिक्षा विभाग को इस मामले में कारगर कदम उठाने की जरूरत है। विकास खण्ड गुगरापुर के प्राथमिक विद्यालय अंबरपुर्वा का मामला बताया जा रहा है। जहां
विद्यालय संचालित ना होने से ग्रामीणों में जहां अपने बच्चों के भविष्य को लेकर शिक्षा ना मिल पाने की चिंता सता रही है, ग्रामीणों का कहना था कि जिले के अधिकारियों की उदासीनता के कारण स्कूल को संचालित नहीं किया जा रहा है। वहीं बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुये ग्रामीणों ने स्कूल चलाओ के नारे लगाते हुये जिले के अधिकारियों से समस्या के निदान की मांग की है।