ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार
कन्नौज। अपनी जीविका चलाने के लिये अपने भाइयों के साथ गुजरात में रहकर कम करने वाला युवक अपने घर लौटा और सुबह घर से निकलने के बाद नगर पुल पर पहुंचकर गहरे पानी में कूद गया।
जानकारी के मुताबिक खड़नी चौकी क्षेत्र के चांदनी चौक निवासी सुरेश चक्रवर्ती के बच्चे गुजरात में रहकर काम काज देखते हैं। यहां सुरेश का छोटा पुत्र 20 वर्षीय आलोक भी रहकर कार्य देखता है। तबियत खराब होने के चलते आलोक एक सप्ताह पहले अपने उपरोक्त गांव स्थित घर लौटा था। यहां भी आलोक परिजनों से स्वयं की तबियत ठीक ना होने और दवा से आराम नहीं मिलने की बात करता था। परिजन भी आलोक की तबियत को लेकर परेशान रहते थे।
रविवार को सुबह 7 बजे के करीब आलोक अपने घर से दैनिक क्रिया पर जाने की बात परिजनों से कहकर घर से निकला था। काफी समय तक वापस घर नहीं लौटने पर जब परिजनों को चिंता हुई तो आलोक की खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चला। इसी बीच कुछ ग्रामीणों के इस शोर पर कि एक युवक ने खड़नी के निकट से गुजरी गंग नगर के पुल से पानी में छलांग लग दी है और डूब गया है, इस सूचना पर आलोक के परिजनों में हड़कंप मच गया। पुल पर पहुंचे परिजनों के साथ साथ ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये। मामले की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची, जिसके बाद गोताखोरों को आलोक की तलाश के लिये लगाया गया। सफलता नहीं मिलते देख पुलिस ने युवक की तलाश के लिये कन्नौज के मानीमऊ से भी गोताखोरों को बुलाया और नहर में डूबे आलोक की तलाश शुरू करवा दी। आलोक ने नहर में कूदने जैसा कदम क्यों उठाया यह अभी सवालिया निशान बना हुआ है।
मामले की सूचना पर तिर्वा बीजेपी विधायक कैलाश राजपूत भी मौके पर पहुंचे। परिजनों को धैर्य बंधाने के अलावा विधायक ने पुलिस को जल्द आलोक की तलाश करवाने के निर्देश भी दिये।
दोपहर तक नहर में डूबे आलोक की तलाश जारी थी। नहर में पानी अधिक होने के कारण युवक का कोई पता नहीं चल सका था।
वहीं परिजनों के रोने बिलखने का सिलसिला जारी था।