CM योगी की ‘ऐतिहासिक सौगात’, कुर्सी विधानसभा के गुग्गौर में ₹23.42 करोड़ की लागत से बनेगा CM मॉडल कंपोजिट स्कूल, MLA साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने किया भूमि पूजन

schedule
2025-06-30 | 18:19h
update
2025-06-30 | 18:19h
person
eastindiatimes.in
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुनील कुमार

बाराबंकी-
जनपद की कुर्सी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुग्गौर, तहसील फतेहपुर में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय (प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक) के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। ₹2342.19 लाख (लगभग 23.42 करोड़ रुपये) की लागत से निर्मित होने वाला यह विद्यालय क्षेत्र के शैक्षिक विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। भूमि पूजन का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक विधि-विधान के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गुग्गौर को मिली ‘ऐतिहासिक सौगात’मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने भूमि पूजन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय कुर्सी क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक सौगात है। उन्होंने स्वयं और क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार व्यक्त किया।विधायक ने बताया कि यह क्षेत्र पहले से ही औद्योगिक गतिविधियों के चलते रोजगार का केंद्र रहा है, और अब इस विद्यालय के माध्यम से यहां के लोगों को रोजगार के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संस्कार भी स्थानीय स्तर पर प्राप्त होंगे। उन्होंने जोर दिया कि यह शैक्षणिक संस्थान आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुदृढ़ करेगा।SCR में शामिल होगा क्षेत्र, विकास को मिलेगी गति अपने संबोधन में विधायक वर्मा ने यह भी बताया कि कुर्सी क्षेत्र अब एससीआर (स्टेट कैपिटल रीजन) में शामिल होने जा रहा है। इससे क्षेत्र के इन्फ्रास्ट्रक्चर का सुनियोजित और समेकित विकास सुनिश्चित होगा, साथ ही नए रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की स्थापना से क्षेत्र के बच्चों को अब अच्छी शिक्षा के लिए शहरों तक नहीं जाना पड़ेगा, गुणवत्तापूर्ण, आधुनिक और संस्कारयुक्त शिक्षा उन्हें अपने ही गांव में मिलेगी।अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा विद्यालय क्षेत्रीय विधायक ने मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय की अवधारणा को ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था में एक बड़ा और क्रांतिकारी बदलाव बताया। उन्होंने जानकारी दी कि यह विद्यालय मंडल स्तर पर बनाए गए अटल आवासीय विद्यालय की तरह आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इसमें स्मार्ट क्लास, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, दिव्यांगजनों हेतु अनुकूल शौचालय, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, खेल मैदान, छात्रावास जैसी सभी प्रमुख सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।उन्होंने निर्माण एजेंसी सी. एंड.डी. एस. के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि विद्यालय का निर्माण गुणवत्ता और समयबद्धता के मानकों के अनुसार हो, और इसका नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए, ताकि यह विद्यालय वास्तव में एक आदर्श शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित हो सके।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय, उपजिलाधिकारी फतेहपुर कार्तिकेय सिंह, परियोजना निदेशक राकेश सिंह, तहसीलदार फतेहपुर, खंड शिक्षा अधिकारी, निर्माण विभाग के प्रतिनिधिगण, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Advertisement

Post Views: 18
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
02.07.2025 - 03:08:30
Privacy-Data & cookie usage: