ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
सुल्तानपुर पट्टी /उधमसिंह नगर: सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में समस्त सभासद सदस्यगण उपस्थित हुए। समस्त सभासद सदस्यों के द्वारा विशेष परिस्थितियों में मीटिंग का प्रस्ताव रखने के लिये अध्यक्ष के रूप में सदस्य जोनी मोर्च को चयन किया गया। बैठक का संचालन सभासद मौ० शमीम खाँ द्वारा किया गया। गत बैठक की कार्यवाही पर विचार किया गया। नगर पंचायत सुल्तानपुर का नाम कौशल्यापुरी ना किये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की। सभासद जोनी मोयें अध्यक्ष द्वारा सदन में प्रस्ताव रखा गया कि बीती 29 मार्च 2025 को नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी अध्यक्ष राजीव सैनी व अन्य सभासद सदस्यों द्वारा नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्यापुरी किये जाने के सम्बन्ध में एक प्रस्ताव पास किया गया था। जिसमे नगर पंचायत की जनता ने नगर अध्यक्ष को न तो कोई प्रार्थना पत्र दिया गया। और ना ही नगर की जनता ने नाम
परिवर्तन को लेकर कोई रायशुमारी मांगी गई। जनता को रायशुमारी मांग बिना ही नगर अध्यक्ष राजीव सैनी ने अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी के सभागार में जनभावनाओ के विपरीत जाकर नगर पंचायत के नाम परिवर्तन करने का निर्णय लिया और प्रस्ताव पारित किया गया। इस सन्दर्भ में समस्त सभासदों द्वारा अपने वार्ड में घूमकर सर्वे किया तो नगर की
जनता ने सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्यापुरी में परिवर्तन को लेकर विरोध किया। जिस को लेकर हम सब सदस्यों ने नगर पंचायत में नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी के नहीं होने पर नगर पंचायत लिपिक मो. आरिफ को ज्ञापन सौंपा ओर मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि नगर की जनता को ध्यान में रखते हुए सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्यापुरी नहीं किया जाय।