ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव गौर खेड़ा निवासी नरेंद्र (32) पुत्र राम चरन की बुधवार को प्रातः हालत बिगड़ गयी। गंभीर हालत मे परिजन सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया उसकी मौत की खबर सुन साथ आये परिजनों मे कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक नरेंद्र बिलकुल सही था प्रातः घर मे ही सोचक्रिया करने गया था सोचक्रिया करते समय वह अचानक गिर गया। इसकी जानकारी परिजनों को हुई वह दौड़ कर पहुंचे और नरेंद्र को सोचक्रिया से बाहर निकाला तभी उसे एक खून की उलटी हुई। हम लोग आनन फानन उसे सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी आरती का रो रो कर बुरा हाल था मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है।