रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ बागपत में नए शैक्षणिक सत्र के आरंभ के साथ ही परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों की चेकिंग अभियान तेज कर दी है। मंगलवार को एआरटीओ (प्रवर्तन) राघवेंद्र सिंह और सीओ ट्रैफिक विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में तीन ऐसे स्कूली वाहन पकड़े गए, जो बिना वैध परमिट के संचालित हो रहे थे। संबंधित वाहनों का चालान कर उन्हें मौके पर ही सीज कर दिया गया।
अधिकारियों ने सर्वोदय पब्लिक स्कूल और सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल की बसों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और स्कूल प्रशासन से मिलकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन स्कूलों ने अभी तक अपने वाहनों का परमिट और फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं बनवाया है, वे तुरंत संबंधित दस्तावेज पूर्ण कर लें, अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परिवहन विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।