ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट के के
फर्रूखाबाद।
धोखे में कीटनाशक दवा पीकर हुई एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत। ताई श्यामा देवी ब बुआ कुंती देवी ने असपताल में भर्ती कराया। राज उर्फ चीकू उम्र 10 पुत्र विजेंद्र निवासी इनायत नगर कायमगंज से रेफर होकर आया जिसको डॉक्टर जय सिंह ने जांच करने पर मृत घोषित किया।जानकारी में मिला कि बिजेंदर अहमदाबाद में फ्रूट कंपनी में काम करते हैं इनके दो बच्चे हैं जिसमें यह बड़ा लड़का था पिता को सूचना दे दी गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेजा गया है।